ग्वालियर। मध्यप्रदेश देश में (Corona virus) के खतरे के चलते पिछले 11 महीने से बंद शहर के गांधी प्राणी उद्यान को दोबारा से खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसे सैलानियों के लिए 15 फरवरी यानी सोमवार से खोल दिया जाएगा। लेकिन चिड़ियाघर घूमने आने वाले सैलानियों को कोविड-19 के नियमों का खास ख्याल रखना पड़ेगा। ताकि वे बिना खतरे के चिड़ियाघर घूमने का लुफ्त उठा सकें।
ग्वालियर में कोविड-19 की गाइड लाइन के साथ सोमवार से चिड़ियाघर शुरू, प्रबंधन ने पूरी की तैयारी..
जानकारी के मुताबिक जू अथॉरिटी (Zoo Authority) से अनुमति मिलने के बाद अब नगर निगम (COVID-19) के कारण पिछले 11 महीने से बंद पड़े चिड़ियाघर को 15 फरवरी सोमवार से सैलानियों के लिए खोलने जा रहा है जिसको लेकर चिड़िया घर प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है तैयारी के अनुसार (COVID-19) के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा|
ताकि लोगों से जानवरों को कोई खतरा नहीं है चिड़िया घर घूमने आने वाले सैलानियों को मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर साथ में रखना अनिवार्य होगा। अगर सैलानी किसी कारण से मास्क और सैनिटाइजर नहीं ला पाते है ऐसे में उन्हें गांधी प्राणी उद्यान के प्रवेश द्वार पर ही दोनों चीजें उपलब्ध हो जाएंगी इन सब प्रक्रिया के बाद ही उन्हें चिड़िया घर के अंदर प्रवेश दिया जाएगा|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप