MP में मां के इलाज के लिए चोरी, दो भाइयों ने सूने घर से उड़ाए 20 लाख

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में व्यापारी के सुने घर में हुई 20 लाख चोरी का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। साथ ही चोरी गए सामान जब्त किया है। जिसमें जेवर भी शामिल हैं। पुलिस ने जब आरोपियों का गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चोरी के पैसों से उन्होंने ने अपनी मां की आंख का ऑपरेशन भी कराया।

कोटा से चोर गिरफ्तार
कोतवाली थाना पुलिस ने 20 दिन में अनसुलझी चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया। साथ में लाखों रुपए कैश और सोने के जेवर बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान मुख्य बाजार के कंडेल मार्केट में रहने वाले चमन चौरसिया और अंकुश चौरसिया के रूप में हुई है, जिनको पुलिस ने कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

दोनों चोर भाई
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चमन ओर अंकुश दोनों सगे भाई हैं। चोरी की हुई रकम से चौरसिया भाइयों ने जेवरात खरीदे अपनी मां का आंख का ऑपरेशन भी करवाया। इसके अलावा पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि ये दोनों चोर शादी करना चाहते थे। इसके प्रयास में कई होटलों में रुका और अय्याशी की। बाकी बचे हुए पैसे से शादी कर घर बसाना चाहता थे।

भंडारे में गया था परिवार, तब हुई चोरी
मामले का खुलासा करते हुए एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि, 09 जनवरी को किराना व्यापारी दिनेश कुमार बंसल निवासी ब्लॉक कॉलोनी श्योपुर अपने परिवार सहित गिर्राजी में आयोजित भंडारे में शामिल होने गए थे। जब वह 12 जनवरी को वापस लौटकर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था।

आलमारी से 18 लाख की चोरी
घर में जाकर देखा तो कोई अलमारी के कवर्ड में नगदी 18 लाख रुपए और डेढ़ किलो चांदी के सिक्के कुल कीमती करीबन 19 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर ले गया है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी।

चोरों ने वारदात कबूल की
पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर घर के आसपास व शहर में मुख्य आवागमन के स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगाला। घटना के दिन रात के समय घना कोहरा होने की वजह से अधिकतर कैमरों में चोर कैद नहीं हो पाए। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से 2 जनवरी को चमन चौरसिया और उसके भाई अंकुश चौरसिया निवासी ब्राह्मण पाडा को कोटा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। उनके साथ इस घटना में और कौन-कौन शामिल हैं, इस बारे में पूछताछ जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!