इंदौर। इंदौर के हीरानगर में एक महिला ने अपने भाई की जमानत के पैसे जुटाने के लिए अपनी ही बुआ के घर में चोरी कर ली। घर से झोला भरकर ले जाते वक्त वह जाते वक्त सीसीटीवी में वह कैद हो गई। पुलिस ने चोरी की शिकायत के बाद ही वारदात का खुलासा कर दिया। महिला का भाई हीरानगर इलाके में हुई हत्या के मामले में जेल में बंद है।
टीआई दिलीप पुरी के मुताबिक खातीपुरा में अरूण चौरसिया के यहां हुई लाखों की चोरी के मामले में उनकी भतीजी बबीता चौरसिया निवासी गौरीनगर को गिरफ्तार किया गया है। बबीता ने अपनी बुआ-फूफा के यहां करीब चार लाख से अधिक के जेवर और नकदी चुरा लिये। अरूण पेशे से किराना व्यापारी है। पुलिस ने ज्वेलरी जब्त कर ली है।
हत्या के मामले में भाई को जमानत पर छुड़ाना चाहती थी
पुलिस के मुताबिक दो साल पहले बबीता के भाई ललित ने हीरानगर के भट्टे के यहां एक युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले त्योहार पर बबीता अपने भाई से इंदौर की जेल में मिलने गई थी। यहां भाई जमानत को लेकर गिड़गिडाया था। बहन बबीता से भाई का यह दु:ख देखा नहीं गया। जमानत के लिए उसे रुपए की व्यवस्था करनी थी। तब उसने बुआ के घर को टारगेट किया। वह बुआ के यहां लगातार आने लगी। इस दौरान उसने रेकी की और मौका पाते ही चोरी कर ली।