G-LDSFEPM48Y

बीजेपी नेता के घर चोरी, बेटी को जेवर पहनाने से पहले ही हुए चोरी

इंदौर। ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले बीजेपी नेता के घर पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घर में बेटी की शादी का कार्यक्रम था और वारदात के समय पूरा परिवार गार्डन में मेहमानों के बीच था। विदाई से पहले ही चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।

 

चंदन नगर पुलिस के मुताबिक वारदात बीजेपी नेता मंसूर खान के घर में हुई। मंसूर खान ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी थी। जिसमें तीन दिनों से हल्दी का प्रोग्राम घर में चल रहा था। रविवार देर शाम खजराना से बारात ग्रीन पार्क स्थित गार्डन पर आई थी। यहां परिवार प्रोग्राम में लगा था। तभी रात में विदाई के पहले परिवार के लोग बेटी को लेकर घर पहुंचे थे। तब घर के अंदर कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा मिला। जिसमें पूरा सामान गायब था।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दे मंसूर खान ने बताया कि उनकी विदाई के पहले बेटी को घर लाकर उसे जेवर देते हैं। अलमारी में उनकी बेटी के अधिकतर जेवर रखे थे। जिनकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए के लगभग थी। वहीं डेढ़ लाख रुपए कैश भी अंदर रखे हुए थे। जो मौके से गायब थे। पुलिस के मुताबिक उन्हें सुबह शिकायत मिली थी। परिवार शादी के क्रार्यकम निपटाने में लगा था। इसलिए परिवार से बात नहीं हो पाई। आसपास के सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!