Home प्रदेश तहसीलदार के सरकारी बंगले में हुई चोरी,ताला तोड़कर एलईडी टीवी ले कर...

तहसीलदार के सरकारी बंगले में हुई चोरी,ताला तोड़कर एलईडी टीवी ले कर भागा चोर

होशंगाबाद। होशंगाबाद के बाबई में नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव के सरकारी बंगले पर चोरों ने धावा बोला। अज्ञात बदमाशों ने घर में रखी एलईडी टीवी उठा ले गए। चोरों ने घर के पीछे के रास्ते दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात 24 अक्टूबर की रात की है। 3 दिन बाद नायब तहसीलदार श्रीवास्तव की शिकायत पर बाबई थाने में FIR हुई। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया।

 

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात को किसी काम से होशंगाबाद गया था। देर रात को वापस आया। दरवाजा खोलकर घर में आया तो देखा एलईडी टीवी गायब थी। अच्छे से घर को देखा। घर के पीछे के रास्ते का दरवाजा खुला था। दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ था। इस बार हुई चोरी की शिकायत बाबई थाने में की। टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version