मुंबई। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुसीबत खत्म नहीं हो रही है। अश्लील फिल्मों के निर्माण के मामले में गिरफ्तार हो चुके राज कुंद्रा फिलहाल जमानत पर हैं और अब धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ यह एफआईआर मुंबई के बांद्रा थाने में नितिन बरई नाम के शख्स ने दर्ज कराई है। एफआईआर में काशिफ खान का नाम भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक साल 2014 के एक धोखाधड़ी के मामले में यह एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें शिकायतकर्ता ने 1.5 करोड़ की ठगी का आरोप Shilpa Shetty, Raj Kundra और काशिफ खान पर लगाया है।
नितिन बरई ने अपने शिकायत में बताया है कि साल 2014 में SFL फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक काशिफ खान ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के साथ मिलकर पीड़िता को फिटनेस बिजनेस में 1 करोड़ 51 लाख रुपए निवेश करने को कहा था, लेकिन बाद में जब बात नहीं बनी तो पैसे भी वापस नहीं किए और उसे कई बार धमकी दी गई। पुलिस ने Shilpa Shetty, Raj Kundra और काशिफ खान के खिलाफ धारा 406, 409, 420, 506, 34, 120 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज की है। मुंबई पुलिस भी इस मामले में जल्द ही इनसे पूछताछ कर सकती है। राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी का पक्ष जानने के लिए पुलिस जल्द ही उनसे संपर्क कर सकती है।