18.1 C
Bhopal
Friday, November 8, 2024

सोने-चांदी के भाव में आई जबरदस्त कमी, इतने रुपए सस्ता हुआ गोल्ड

Must read

इंदौर। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर की दर ने नई ऊंचाई छुई है, जबकि भारतीय रुपये की दर कमजोर हो गई है। इसके परिणामस्वरूप करंसी मार्केट में बड़े निवेशकों ने लेवाली की है, जबकि बुलियन मार्केट में बिकवाली बढ़ी है। इससे सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है।

ट्रंप की जीत के असर से डॉलर की दर उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जिससे भारतीय रुपये की कीमत में गिरावट आई है। इससे करंसी बाजार में बड़े निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है, लेकिन बुलियन बाजार में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है।

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का असर अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में भी देखने को मिला। गुरुवार को कामेक्स वायदा में सोना 59 डॉलर टूटकर 2663 डॉलर प्रति औंस और चांदी 13 सेंट घटकर 32.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।

चांदी चौरसा: 2400 रुपये घटकर 92600 रुपये प्रति किलो
ज्वेलर्स बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेड की बैठक में ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद भारतीय बाजारों में कुछ स्थिरता आ सकती है, लेकिन अगर ब्याज दर स्थिर रहती है या 0.50 प्रतिशत की कटौती होती है तो बाजार में उठापटक जारी रहेगी।

अमेरिकी फेड की बैठक में ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की संभावना जताई जा रही है, जबकि ब्याज दर स्थिर रहने की संभावना मात्र दो प्रतिशत है। अगर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटती है तो बाजार सामान्य रहेंगे, लेकिन यदि ब्याज दर स्थिर रहती है या अधिक कटौती होती है, तो बाजार में भारी मंदी देखी जा सकती है।

ट्रंप के जीतने के बाद अमेरिकी आर्थिक नीतियों में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। महंगाई बढ़ने, ट्रेड वार के शुरू होने और ब्याज दर में कटौती पर नियंत्रण लगाए जाने की स्थिति के कारण सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है। इंदौर में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली।

सोना केडबरी रवा नकद: 78750 रुपये प्रति दस ग्राम
सोना आरटीजीएस: 78600 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी चौरसा नकद: 92600 रुपये प्रति किलो
चांदी चौरसा आरटीजीएस: 92500 रुपये प्रति किलो
चांदी सिक्का: 1080 रुपये प्रति नग

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!