कंप्‍यूटर पर काम करने से आंखों में हो रही है जलन तो अपनाएं ये घरेलु नूस्खें, तुरंत मिलेगा आराम

आज के डिजिटल दौर में हर चीज़ ऑटोमेटिक और इलेक्ट्रॉनिक होती जा रही हैं। जिससे काम तो आसान हो गया लेकिन हमारी सेहर खराब होती जा रही हैं। कोरोना काल की वजह से  इन दिनों ऑफिस के साथ साथ अब स्‍कूल और कॉलेज का काम भी लैपटॉप से ही किया जा रहा है।

इतना ही नहीं बच्चे भी अब मोबाइल के संपर्क में आ गए हैं। उन्हें भी कोरोना काल में अपनी पढ़ाई लैपटॉप या मोबाइल के जरिए करनी पड़ रही हैं। जिस वजह से हमारी सेहत पर बूरा प्रभाव पड़ रहा है खास कर आंखों पर। ऐसे में आज हम आपको आंखों की थकान को मिटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्हें फाॅलो कर आप अपनी आंखों का खास ख्याल रख सकेत हैं।

ठंडे पानी से करे आंखो की जलन को दूर-
लंबे समय तक लैपटाॅप पर काम करने से आंखों में होने वाली दर्द और जलन को दूर करने ले आप दिन 3-4 बार ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप बाउल में ठंडे पानी को लेकर आंखों पर छींटे मारें। समर के मौसम में आप बीच बीच में काम से ब्रेक लें और फ्रिज के पानी से आंखों पर छींटे मार सकते हैं ऐसा करने से आंखों की जलन और स्‍ट्रेस दूर होगा।

तुलसी और पुदीने की पत्तियां दे आराम-
आंखों की थकान को दूर करने के लिए तुलसी और पुदीने की पत्तियां बेहद लाभदायक है।  इसके लिए  आप तुलसी और पुदीने की पत्तियों को रातभर पानी में रख दें और अगले दिन कॉटन को इस पानी  भिगाेकर आंखों पर रखें। इससे आपको बहुत  जल्द थकान स्‍ट्रेस से राहत मिलेगी।

 गुलाब जल भी दे आंखो को राहत
आंखों की जलन को दूर करने के लिए गुलाब जल बहुत ही उपयोगी है। इसके लिए आप एक कटोरी में ठंडा पानी और गुलाब जल मिक्स करे।  इसके बाद इसमें कॉटन से अपनी आंखों पर रखें, करीब 5 मिनट बाद हटाएं। आप ऐसा दिन में तीन से चार बार कर सकते हैं,इससे आंखों की जलन जल्द दूर होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!