28.8 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

सोना चाँदी में फिर से आई इतनी भारी गिरावट जानिए नए रेट

Must read

इंदौर देश-विदेश के बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों का रुझान कम होने के साथ ही सटोरियों की सक्रियता भी घटने से कीमती धातुओं की कीमतें टूट रही हैं। बुलियन मार्केट की नजर अमेरिका के रोजगार आंकड़ों पर लगी हुई है जो शुक्रवार को आने वाले है। मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया है। यूएस फेड के रुख से भी इसमें दबाव देखने को मिल रहा है। चीन के गोल्ड इंपोर्ट में गिरावट आई है।

भारत में सोने पर 12 डालर का डिस्काउंट मिल रहा है। भारत में डिस्काउंट 9 महीने में सबसे ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना घटकर ऊपर में 1778 नीचे में 1767 डालर प्रति ओंस रह गया। वहीं चांदी ऊपर में 26.11 नीचे में 25.90 डालर प्रति ओंस रह गई। इसके चलते इंदौर में भी सोना 400 और चांदी 400 रुपये टूट गई। सराफा बाजार में वैवाहिक खरीदारी सीमित बनी हुई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!