G-LDSFEPM48Y

MP में बसों के संचालन पर जल्द हो सकता है फैसला , परिवहन मंत्री ने दिए संकेत

भोपाल : मध्यप्रदेेश राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने वाली है। ऐसे में परिवहन सेवा को लेकर भी प्रदेश सरकार विचार कर रही है। मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते अंतर्राज्यीय बस सेवा बंद है। वहीं राज्य के अंदर भी बस सेवा बढ़ाने पर भी सरकार विचार कर रही है।

जिले से क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठकों में अनलॉक को लेकर बने मंत्रियों के समूह में भी इस तरह के सुझाव आ रहे हैं। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि लंबे समय तक परिवहन सेवा को बंद नहीं रखा जा सकता।

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं। इसलिए परिवहन सेवा को जल्दी शुरू किया जाएगा पर परिवहन सेवा शुरू करने से पहले ध्यान रखा जाएगा कि मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर न बढ़ें।गोविंद सिंह राजपूत ने कोरोना काल में परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि ऑक्सीन की सप्लाई में परिवहन विभाग ने बड़ी भूमिका निभाई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!