Friday, April 18, 2025

सोने चांदी के भाव में आया बड़ा उछाल,इतनी हुई बढ़ोतरी

इंदौर। डालर की दर में लगातार कमजोरी आने से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने की खरीदारी जोरों पर है जिससे सोने के दो महीने की हाई पर पहुंच गए हैं। फेस्टिवल सीजन की वजह से भी भारत में मजबूत डिमांड से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। घरेलू बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये उछलकर 49650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1830 डॉलर के पार निकल गया है।

 

 

दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने दरें ना बढ़ाने का संकेत और यूएस फेड ने कहा ब्याज दरें बढ़ाने की जल्दबाजी नहीं है। इससे तेजी को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं बुधवार को घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में स्थिरता रही जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चांदी कुछ कमजोर रही। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 1832 नीचे में 1822 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.35 नीचे में 24.22 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई

 

सोना केडबरी-रवा 49650, सोना (आरटीजीएस) 49675, सोना 22 कैरेट (91.60) 45510 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 49500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 65900, चांदी कच्ची 66000, चांदी (आरटीजीएस) 66100 रु. प्रति किलो रह गई। मंगलवार को भी चांदी 65900 रुपये पर बंद हुई थी।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!