इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को चांदी में निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते चांदी वायदा 25 सेंट उछलकर 23.15 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके चलते शनिवार को भी इंदौर सराफा बाजार में चांदी 300 रुपये उछलकर 63400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले आठ दिन में इंदौर में चांदी 2150 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है। 26 नवंबर को इंदौर में चांदी 61250 रुपये प्रति किलो थी
ज्वेलर्स का मानना है कि इन दामों पर अब ज्यादा तेजी नजर नहीं आ रही है। अगले सप्ताह के मध्य से बाजार कुछ रिवर्स जा सकते हैं। शुक्रवार को कामेक्स पर सोना मुनाफावसूली की बिक्री के चलते 6 डालर घटकर 1798 डालर प्रति औंस रह गया। इसके चलते इंदौर मार्केट में भी सोने के बढ़ते दामों में रुकावट आई है। शनिवार को सोना केडबरी 50 रुपये टूटकर 53400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
हालांकि पिछले आठ दिन में इंदौर में सोना भी करीब 700 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है। 26 नवंबर को इंदौर में सोना 52700 रुपये बिका था। सोने में वैवाहिक पूछपरख बराबर बनी हुई है लेकिन निवेशकों की ऊंचे दामों पर लेवाली अटकी है।
Recent Comments