Home प्रदेश मुरैना में बारात के साथ हुई मारपीट, दूल्हा-दुल्हन भी घायल

मुरैना में बारात के साथ हुई मारपीट, दूल्हा-दुल्हन भी घायल

मुरैना। मुरैना के कैलारस में बैंडवालों और बारातियों के बीच झगड़ा हो गया। मनचाहा गाना नहीं बजाने पर बारातियों ने पहले बैंडवालों को पीटा। बाद में बैंडवालों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और फिर बारातियों की पिटाई कर दी गई। इसमें दूल्हा-दुल्हन को भी हल्की चोटें आईं।

कैलारस में ग्वालियर से बारात आई हुई थी। बारातियों ने किसी गाने को लेकर फरमाइश की, जिसे शायद बैंडवाले पूरा नहीं कर सके। बैंडवाले जल्दी-जल्दी भी चल रहे थे। इसी बात को लेकर कुछ बाराती नाराज हो गए और

बैंडवालों से उलझ गए। लोगों ने बताया कि बैंडवालों ने दूल्हा-दुल्हन तक को नहीं बख्शा तथा मैरिज गार्डन में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर हंगामा शांत हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version