इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की पूछपरख बराबर बनी रहने से दोनों मूल्यवान धातुओं में बढ़त जारी रही। कामेक्स पर सोना सुधरकर ऊपर में 1981 नीचे में 1972 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 25.97 नीचे में 25.73 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। हालांकि भारतीय बाजार में ऊंचे दामों में ज्वैलर्स की खरीदी कुछ कम होने से भाव में आंशिक गिरावट रही। सोना 50 रुपये टूटकर 54550 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
हालांकि वैवाहिक सीजन वालों की सोने के गहनों में खरीदारी बराबर बनी हुई है। वहीं चांदी में ग्रामीण क्षेत्रों की अच्छी डिमांड होने से भाव में तेजी रही। इंदौर में चांदी चौरसा नकद में 200 रुपये बढ़कर 70300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इंदौर में मार्केट में नकद बिना बिल में 1200 रुपये सस्ती बिक रही है जबकि आरटीजीएस में चांदी के दाम 71500 रुपये प्रति किलो के बोले जा रहे है।
केडबरी-रवा 54550 सोना (आरटीजीएस) 54900 सोना 22 कैरेट (91.60) 50300 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोमवार को सोना केडबरी 54600 रुपए पर बंद हुआ था। इधर, चांदी चौरसा 70300 चांदी कच्ची 70450 चांदी (आरटीजीएस) 71500 रु. प्रति किलो रह गई। सोमवार को को चांदी 70100 रुपए पर बंद हुई थी।