सोने चांदी की कीमतों में आया भारी उछला, जाने भाव

इंदौर। भारतीय सराफा बाजार में धीरे-धीरे वैवाहिक सीजन का रंग चढ़ने लगा है जो अगले सप्ताह से और बढ़ने की संभावना है। इस महीने और दिसंबर में शादियों के मुहूर्त भी खूब होने से गहनों में मांग अच्छी रहने की संभावना है। यही वजह है कि गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में आई आंशिक गिरावट शुक्रवार को पुन: तेजी में तब्दील हो गई।

 

हालांकि अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में पुन: निवेशकों की पूछताछ बढ़ने से कामेक्स पर सोना शाम तक 51 डालर उछलकर 1764 डालर प्रति औंस और चांदी 85 सेंट बढ़कर 22.05 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसके चलते घरेलू बाजार में शुक्रवार शाम तक सोना केडबरी 300 रुपये उछलकर 52400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 400 रुपये बढ़कर 60400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

 

 

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52300 सोना (आरटीजीएस) 53500 सोना (91.60 कैरेट) 49010 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 52100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 60400 चांदी कच्ची 60500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 62300 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 60000 रुपये पर बंद हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!