22.8 C
Bhopal
Monday, November 11, 2024

स्टेशन पर मची भगदड़, रात 3 बजे आई थी ये ट्रेन

Must read

नई दिल्ली। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही लंबी दूरी की ट्रेनों में अब मारामारी की स्थिति बनी हुई है। सभी ट्रेनों में अब नो-रूम की स्थिति है, यानी अब यात्रियों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे हैं।

जनरल कोच जहां फुल होकर चल रहे हैं, तो वहीं स्लीपर बोगियों की स्थिति भी जनरल जैसी ही हो गई है। यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिल रही है। सबसे ज्यादा समस्या दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहरों से आने और जाने वाली ट्रेनों में है।

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर 3 बजे मची भगदड़, 9 यात्री घायल
इस बीच, मुंबई से खबर है कि यहां बीती रात 3 बजे भीड़ अधिक होने के कारण यात्रियों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 9 यात्री घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और 2 को छोड़कर सभी की हालत स्थिर है। सभी को बीएमसी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, बांद्रा – गोरखपुर एक्सप्रेस रात 3 बजे आई। इसमें सवार होने के चक्कर में भीड़ बेकाबू हो गई।

स्लीपर बोगियों की जनरल जैसी स्थिति
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गुजरने वाली मंगला एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सचखंड, झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। इन ट्रेनों के सामान्य एवं स्लीपर बोगी के शौचालय के आसपास खड़े होकर लोग यात्रा करने के लिए मजबूर हैं।

यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा दिल्ली और भोपाल की ट्रेनों में है। कम दूरी की ट्रेनों में भी लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में वे अब तत्काल टिकट की जुगाड़ में लगे हुए हैं।

वहीं स्लीपर क्लास में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अब टिकट चैकिंग स्टाफ भी इन कोचों में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। अधिकतर ट्रेनों में 150 तक वेटिंग चल रही है, जिसके चलते यात्रियों को टिकट के लिए जूझना पड़ रहा है।

गतिमान को ओरछा तक बढ़ाने सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री को पत्र
इस बीच, दिल्ली से देशी-विदेशी पर्यटकों के मध्य प्रदेश के ओरछा आवागमन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से 12049/12050 गतिमान एक्सप्रेस को पर्यटन नगरी ओरछा तक बढ़ाने के लिए केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा।

गौरतलब है कि विगत सप्ताह दिल्ली पहुंचकर भाजपा नेता विकास यादव ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र के माध्यम से बताया कि हाल ही में ओरछा नगर को यूनेस्को की विश्व धरोहर की स्थाई सूची में शामिल किया गया है।

वर्तमान में ओरछा को प्रदेश के पर्यटन का गेट-वे कहा जाता है। धर्म, पुरातन और पर्यावरण को अपने आप में संजोये यह नगरी वर्तमान में देशी एवं विदेशी पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देशी पर्यटक एवं हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक श्री रामराजा सरकार के दर्शनों के लिये पहुंचते हैं।

यदि गतिमान एक्सप्रेस को झाँसी से बढ़ाकर ओरछा तक कर दिया जाए तो दिल्ली से ओरछा आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी और इनकी संख्या में अत्यधिक बढ़ोत्तरी होगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!