दंदरौआ धाम में लगे बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में मची भगदड़, एक मौत

भिंड। भिंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में मंगलवार को भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। साथ ही 4 से 5 श्रद्धालु घायल हो गए। मृतका परिवार के साथ बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई थी। हादसे के बाद दंदरौआ धाम के आसपास का मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिया गया। हादसा भिंड के डॉक्टर हनुमान मंदिर पर आयोजित सियपिय मिलन समारोह के दौरान हुआ। जिसका आयोजन दंदरौआ धाम पर पिछले कुछ दिन से चल रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा हो रही है।

मंगलवार सुबह 9 बजे से दिव्य दरबार का आयोजन हुआ। दोपहर में भगदड़ मच गई। जिसमें मुरैना के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली कृष्णा देवी बंसल (55 साल) फंस गईं। इसी दौरान चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। घटना के वक्त उनका बेटा, दामाद और बेटी की सास भी साथ थे।

मृतका के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के वक्त हम सभी लोग मंदिर के घंटे के पास खड़े थे। इसी समय पीछे से धक्का लगा और मां नीचे गिर गईं। भीड़ उन्हें कुचलती हुई निकल गई। जैसे-तैसे मां को भीड़ के बीच से निकाला। पुलिस वालों से मदद मांगी।
हादसे के बाद कहीं पर भी मेडिकल सुविधा नहीं मिली। पुलिस वालों ने एंबुलेंस को बुलवाया। एंबुलेंस आने में देरी हो गई। मां को एंबुलेंस में लेकर हम लोग मौ कस्बे के सरकारी अस्पताल गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़
- Advertisment -

धार्मिक

error: Content is protected !!