G-LDSFEPM48Y

रेलवे पुल के नीचे युवक की अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप 

ग्वालियर। ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के पड़ाव रेलवे पुल के नीचे तड़के की सुबहा एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से यहां इलाके में सनसनी फैल गई। मामले का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अब हत्यारों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

 

 

पड़ाव पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सूचना मिली थी कि पड़ाव रेलवे पुल के नीचे किसी अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर थाने का बल पहुंचाए गया था। शव के पास जांच पड़ताल करने पर शराब की टूटी हुई बोतल और खून के धब्बे भी मिले हैं इससे पता चल रहा है कि युवक की पहले पीट पीटकर हत्या की गई फिर सबूत छुपाने के लिए उसके चेहरा और शरीर को जलाया गया। वहीँ युवक के शव के पास ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान की जा सके। फिलहाल मृतक युवक के शव को पीएम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया है।

 

पुलिस का भी कहना है कि घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने पर उसके साथ रहने वाले दो लोगों की बारे की जानकारी मिलने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक युवक थाटीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!