Friday, April 18, 2025

प्लाटिंग में 7 फीट लंबा अजगर देख मजदूरों में मचा हड़कंप

सागर। सागर के खुरई रोड स्थित गल्ला मंडी के पास चल रही प्लाटिंग में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। प्लाटिंग में काम कर रहे मजदूरों ने अजगर देखा तो तत्काल स्नेक कैचर को सूचना दी। खबर मिलते ही स्नेक कैचर अकील बाबा मौके पर पहुंचे। जहां अजगर झाड़ियों के बीच छिपा बैठा था। अकील ने उसका रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान अजगर ने मिट्‌टी को काफी मजबूती से पकड़ रखा था। जिस कारण उसे पकड़ने में स्नेक कैचर के पसीने छूट गए। उन्होंने मशक्कत कर अजगर को पकड़ा।

 

 

जानकारी देते हुए स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि गल्ला मंडी के पास महेश बिलहरा वालों की प्लाटिंग में झाड़ियों में छिपे अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा है। अजगर करीब 7 फीट लंबा है। ठंड के कारण धूप लेने या फिर भूख लगने पर शिकार करने के लिए अजगर बाहर आया होगा। अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!