G-LDSFEPM48Y

सियासी गलियारों में हलचल ,बीजेपी के दिग्गज नेताओ ने चुनाव तैयारियां कीं तेज

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना का कहर अब थम गया है। प्रदेश में रोजाना आने वाले केसों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। कोरोना थमते ही अब सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने आने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं भाजपा ने भी प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी तेज कर दी है। हाल ही में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में दिग्गज नेताओं की अहम बैठकें हुई हैं।

अब जिला और मंडल स्तर की टीम को तैयार करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी को लेकर शनिवार को भाजपा में 6 हफ्ते तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग की भी शुरुआत की गई है। पूर्व मंत्री और हिंदूवादी छवि के बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया है।

यह प्रशिक्षण खास तौर पर जिले के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। वर्चुअल माध्यम से आयोजित किए जा रहे इस प्रशिक्षण वर्ग में बीजेपी के संगठनात्म 57 जिलों के 15 हज़ार से ज्यादा कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे। सभी कार्यकर्ता ऑनलाइन माध्यम से इस बैठक का हिस्सा बनेंगे। जिलों की टीम को प्रशिक्षित करने के बाद अब ये टीम मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण देगी। बता दें कि प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है।

वहीं हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव भी आयोजित किए जाने हैं। इन चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने ही अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। नगरीय निकाय चुनावों को इससे पहले कई बार टाला जा चुका है। बीते महीनों में नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी की गई थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बाद इन चुनावों को आगे बढ़ा दिया गया था। अब एक बार फिर चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!