Thursday, April 17, 2025

मचा हड़कंप – नहीं कोई ट्रेवल हिस्ट्री, फिर भी निकला कोरोना पॉजिटिव

शिवपुरी :- देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। रविवार को शिवपुरी में फिर एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इस मामले को लेकर चिंताजनक बात यह है कि जो पॉजिटिव निकला है, वह शहर का निवासी होकर उसकी कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाला कोरोना पॉजिटिव शिवपुरी से निकलने का यह पहला मामला नहीं है।

MP समाचार की जानकारी के अनुसार जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है वह हेडपंप सुधारने का कार्य करता है। उक्त व्यक्ति किन्ही मजदूरों के संपर्क में आने के कारण कोरोना संक्रमित हुआ है। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

इस पूरे मामले में मार्के वाला पहलू यह है कि संक्रमित व्यक्ति किन लोगों के संपर्क में आया जिससे वह पॉजिटिव हो गया और वह जिन लोगों के संपर्क में अगर पॉजिटिव हुआ है, उन लोगों की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प दिखाई दे रहा है और यह एक बड़ी लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा हैं।

रिपोर्ट : शिवम पांडेय – संवाददाता – MP समाचार – शिवपुरी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!