नई दिल्ली । अगस्त माह में नाग पंचमी, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस सहित कई प्रमुख त्योहार होने के कारण बैंकों में अलग-अलग कुछ 9 दिन छुट्टियां रहेगी। अगस्त माह में 6 छुट्टियां तो सिर्फ शनिवार और रविवार की है। इसके अलावा 9 अगस्त (मंगलवार) को मुहर्रम, 15 अगस्त (सोमवार) को स्वतंत्रता दिवस और 19 अगस्त (शुक्रवार) को जन्माष्टमी के उपलक्ष में अवकाश रहेगा।
आपको बता दें कि बैंक की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से चार श्रेणियों के तहत तय की जाती हैं, जिसमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, हॉलिडे, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंकों के खाते बंद करना शामिल है। राष्ट्रीय अवकाश के अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं। राज्यवार त्योहारी छुट्टियों के अनुसार बैंक भी बंद रहते हैं। कुछ बैंकों में अवकाश क्षेत्रीय हैं और विभिन्न राज्यों में बैंक अवकाश भी इस कारण से अलग-अलग हो सकते हैं।
अगस्त माह में बैंक अवकाश की लिस्ट
7 अगस्त – रविवार
9 अगस्त (मंगलवार) – मुहर्रम
13 अगस्त – दूसरा शनिवार
14 अगस्त – रविवार
15 अगस्त (सोमवार) – स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त (शुक्रवार) – जन्माष्टमी