यह जरूरी नहीं कि जब आंखों में किसी प्रकार की समस्या आए तभी डॉक्टर को दिखाया जाए. डॉक्टर यह सलाह देते हैं कि बच्चों की आंखों का चेकअप हर साल जरूर कराना चाहिए. यदि आप अपने बच्चे की आंखों की जांच हर साल कराते रहेंगे तो उनकी आंखों की रोशनी लंबे समय तक ठीक रहेगी.
2.खुले वातावरण में ले जाएं
यदि कोरोना की वजह से आप अपने बच्चे को आउटडोर गेम नहीं करने दे रहे तो कम से कम उन्हें वीक में दो तीन दिन कुछ देर के लिए बाहर जरूर लेकर जाएं. आप चाहें तो उसे कार में बिठाकर कही आउट साइड सिटी में ले जाएं और थोड़ा खेलने दें. ऐसा करने से ना केवल उनकी आंखें लंबे समय तक ठीक रहेंगी बल्कि उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी अच्छा होगा.
3.पौष्टिक और रंगबिरंगे फल और सब्जियां जरूरी
यदि आप अपने बच्चे के खाने में पौष्टिक आहार का ध्यान रखें तो आपके बच्चे ना केवल सेहतमंद रहेंगे, उनकी आंखों की रोशनी भी ठीक रहेगी. ऐसे में उन्हें दूध, फिश, अंडा, चिकन, ड्राइफ्रूट्स, फल, सब्जियां आदि खिलाएं. जहां तक हो सके हर रंग के फलों और सब्जियों को बच्चों को खिलाएं.
4.स्क्रीन टाइम करें कम
यदि आपके बच्चे की आंख पहले से कमजोर है तो उनके लिए इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताना बेहद नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में जब भी बच्चे स्क्रीन पर अपनी आंखें रखते हो तो उन्हें बीच-बीच में ब्रेक लेने कहें.
5.चश्मा हो तो नियमित रूप से पहनाएं
यदि आपके बच्चे को पहले से चश्मा लगा हो तो उन्हें नियमित रूप से पहनना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से स्क्रीन पर देखते वक्त उनकी आंखों पर विशेष तनाव नहीं पडेगा और आंखें ज्यादा खराब नहीं होएंगी.
आंखों में दर्द और थकावट महसूस होने पर कई बार माता पिता कोई भी आईड्रॉप बच्चों की आंखों में डाल देते हैं. ऐसा ना करें. हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही ऐसा करें.
7.करवाएं आंखों की एक्सरसाइज
आंखों का एक्सरसाइज नियमित रूप से करना बेहद आवश्यक है. बच्चों की डेली रुटीन में आंखों का एक्सरसाइज शामिल करें और उन्हें इसके लिए मोटिवेट करें. ऐसा करने से आपके बच्चे की आंखें हमेशा हेल्दी रहेंगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)