भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र और शाहपुरा थाना क्षेत्र को प्रदेश का सबसे बड़ा कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है| इसी इलाके में 1800 से अधिक कोरोना मरीज है|संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ज़िला प्रशासन ने कोलार थाना क्षेत्र और शाहपुरा थाना क्षेत्र को कनटेंमेंट जोन बनाकर शुक्रवार शाम 6 बजे से चारो तरफ से बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया है|शुक्रवार शाम 6 बजे से इस क्षेत्र में कंप्लीट लॉकडाउन है जो 19 अप्रैल तक यानी 9 दिन तक चलेगा।
इस दौरान इस क्षेत्र की जनता जो भोपाल की 20 फीसदी आबादी है घरों में कैद रहेगी|सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेगी|इस इलाके में रहने वाले लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है| वहीं लोग बाहर निकल सकते है जो इमरजेंसी ड्यूटी से जुड़े हैं|कोलार और शाहपुरा की तरफ जाने वाले मार्ग बंद है लेकिन कोलार जाने वाला मुख्य मार्ग भोज यूनिवर्सिटी के सामने खोला गया है जहां पुलिस तैनात है।
लोगों से पूछताछ करके ही उन्हे आने जाए दिया जा रहा है जो लोग बेवजह घूम रहे हैं उनपर कार्रवाई भी हो रही है|कोलार इलाके में आज सुबह से ट्रैफ़िक जाम की स्थिति बनी है|पुलिस की सख्ती के चलते लोग ट्रैफ़िक जाम में फंस रहे हैं।