24.2 C
Bhopal
Saturday, September 21, 2024

शिवराज कैबिनेट की बैठक में हुए ये बड़े फैसले

Must read

भोपाल। कैबिनेट बैठक में आज कई अहम फैसले हुए। सरकार ने तय किया है कि ओले-बारिश से चमक छोड़ चुके और पतले गेहूं की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। सीहोर के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को भी स्वीकृति दी गई है। कुएं और बावड़ियां क्षतिग्रस्त पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर कराने का फैसला हुआ है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओला प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्रियों से गांव-गांव जाकर किसानों से चर्चा करने को कहा है। CM ने कहा, प्रभारी मंत्री के नाते आप जिन जिलों में ओले गिरे हैं, एक बार खुद चेक कर लें, जांच कर लें। आपकी जो रिपोर्ट आएगी, इसके बाद ही हम कार्यक्रम कर सिंगल क्लिक में सारे जिलों में एक साथ मुआवजा राशि डालेंगे। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिल जाए। यह भी सुनिश्चित करना है।

 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, ओला पीड़ित किसानों को 32 हजार रु./हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। मिश्रा ने लाडली बहना योजना पर कहा कि आज सुबह तक 47 लाख 84 हजार रजिस्ट्रेशन हो गए।

 

सरकार चमक विहीन और पतले पड़ चुके गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।

 

खाद का एडवांस उठाव होगा। किसान भी एडवांस ले सकते हैं। ब्याज सरकार भरेगी।

 

बोरवेल खुला पाए जाने, कुओं-बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर केस दर्ज कराया जाएगा।

 

अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ होगा।

 

प्रदेश में पीएम श्री विद्यालय खोले जाएंगे। 313 विकासखंड में 2-2, नगरीय क्षेत्र में 104 (कुल मिलाकर 730) स्कूल खुलेंगे।

 

सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए कैबिनेट की स्वीकृति दी गई।

 

फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति को भेजा जाएगा।

भेंसुदा, एकात्म शिक्षा समिति को 25 लाख रु. में भूमि देने का तय किया गया।

 

भारतीय किसान संघ को भी मल्हारगंज में 25 लाख रु. में भूमि देने का तय किया गया।

 

सरकारी हेलिकॉप्टर के स्पेयर पार्ट्स 2.24 करोड़ से ज्यादा में मेसर्स डेकन चार्टर कंपनी (बेंगलुरु) को बेचे जाएंगे।

 

समर्थन मूल्य विकेंद्रीकृत योजना के अंतर्गत खाद्यान की खरीदी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य योजनाओं के संचालन में आने वाले खर्च में शासकीय गारंटी।

सीएम बोले, 2611 शराब अहाते बंद करा दिए

 

कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमने अहाते बंद करने का आबकारी नीति में फैसला किया था। मुझे बताते हुए खुशी है कि इसको इंप्लीमेंट कर दिया है। शराब के कुल मिलाकर 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं। धर्म स्थल, स्कूल के 100 मीटर के रेडियस में जो दुकानें आती थीं, ऐसी 232 दुकानें भी हटा दी गई हैं।

 

बुधनी में 714 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटें होंगी। कॉलेज से संबद्ध 500 बिस्तर का अस्पताल होगा। 60 सीट प्रवेश क्षमता का नर्सिंग कॉलेज और 60 सीट प्रवेश क्षमता के पैरामेडिकल महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!