الرئيسية प्रदेश MP पंचायत चुनाव को लेकर ये बड़ा अपडेट,निर्वाचन आयोग दिए ये निर्देश

MP पंचायत चुनाव को लेकर ये बड़ा अपडेट,निर्वाचन आयोग दिए ये निर्देश

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन्हें आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। पर्यवेक्षकों को नाम वापसी के समय तक जिलों में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

 

आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बताया कि सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्रा को मुरैना, एमके अग्रवाल ग्वालियर, अरुण कुमार तोमर शिवपुरी, डीपी तिवारी उज्जैन, राजेश कुमार जैन भोपाल, राजेन्द्र सिंह सीहोर, रमेश भंडारी विदिशा, एसएन रूपला देवास, चतुर्भुज सिंह मंदसौर, अजय कुमार शर्मा रतलाम, अशोक कुमार शर्मा अश्ाोकनगर, प्रदीप खरे रायसेन, एसपीएस सलूजा बैतूल, उपेन्द्र नाथ शर्मा हरदा, पीएल सोलंकी बैतूल, शिवानंद दुबे शहडोल, आरके पाठक अनूपपुर, जगदीश चन्द्र भट्ट उमरिया, बीएम शर्मा इंदौर, एसबी सिंह झाबुआ, एसके उपाध्याय धार, अशोक कुमार वर्मा खरगोन, नरेन्द्र सिंह परमार सागर, कृष्ण मोहन गौतम छतरपुर, सुरेश चन्द्र जैन दमोह, श्रीकांत पांडे निवाड़ी, डीडी अग्रवाल जबलपुर, नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा कटनी और आरए खंडेलवाल को रीवा जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों में रामप्रसाद भारती को श्योपुर, नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी भिंड विजय अग्रवाल दतिया, अरुण कुमार रावल गुना, प्रकाश व्यास नीमच, रामेश्वर गुप्ता शाजापुर, मदनसिंह ठाकुर आगर-मालवा, मदनलाल कौरव राजगढ़, डा. रामप्रकाश तिवारी आलीराजपुर, एसएस राठौर बड़वानी, अशोक कुमार व्यास खंडवा, शरद कुमार श्रोत्रिय बुरहानपुर, भारत भूषण गंगेले टीकमगढ़, जेएस मंडलोई पन्न्ा, अनंत नारायण अरोरा नरसिंहपुर, राजा सिंह परिहार छिंदवाड़ा, अमर सिंह चन्देल सिवनी, रविन्द्र कुमार चौकसे बालाघाट, गोविन्द सिंह चौहान डिंडोरी, शैलेन्द्र खरे मंडला, केआर जैन सतना, अनूप तिवारी सीधी और दिनेश चन्द्र सिंघई को सिंगरौली जिले के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है।

 

 

पंचायत चुनाव के लिए अवकाश के दिन शनिवार को भी नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सामान्य दिनों के तरह ही शनिवार को भी नामांकन पत्र लिए जाएं। पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र बीस दिसंबर तक जमा होंगे। बुधवार को तीसरे दिन 887 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए। अभी तक कुल एक हजार 166 अभ्यर्थी नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version