शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज इन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

भोपाल। प्रदेश सरकार रेत के ठेकेदारों को सरकार राहत देने जा रही है। कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुए कारोबार को देखते हुए ठेका अवधि एक साल बढ़ाने और बकाया भुगतान छह समान किस्तों में करने की सुविधा दी जाएगी। आज आयोजित शिवराज कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके आलवा कई अहम मुद्दों पर सीएम शिवराज चर्चा करेंगे।

ठेका अवधि जून 2022 से 2023 कराने के लिए ठेकेदार को दस फीसद अतिरिक्त राशि देनी होगी, यदि ठेकेदार इस विकल्प पर सहमत नहीं होते हैं तो उन्हें बकाया राशि का भुगतान जनवरी 2022 से छह समान किस्तों में करना होगा।खनिज साधन विभाग के इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। कैबिनेट में सीएम राइज स्कूलों को लेकर भी प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट में जूनियर डॉक्टरों को मिलने वाले स्टायपेंड में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को अनुमति मिलेगी।.

सुबह 10:35 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में वृक्षारोपण करेंगे।
सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में ऊर्जा विभाग को लेकर चर्चा होगी।
दोपहर 2:50 बजे सीएम हाउस में मंत्रियों से 121 चर्चा होगी ।
शाम 4 बजे कोविड 19 विषय पर सेमिनार को वर्चुअल संबोधित करेंगे।
शाम 6 बजे मंत्रालय में व्यावसायिक परीक्षा मंडल की चयन परीक्षाओं पर चर्चा करेंगे।
शाम 6:30 बजे मध्यप्रदेश राज्य नीति व योजना आयोग की बैठक लेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!