ग्वालियर। इस वर्ष के पहले महीने में सबसे बड़े और महत्वपूर्ण ग्रह शनि का राशि परिवर्तन होगा। इस परिवर्तन का असर कई राशि के जातकों पर पड़ेगा। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि शनि ढाई साल बाद 17 जनवरी को अपनी राशि बदलेंगे। शनि सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह है। जनवरी में शनि का राशि परिवर्तन सभी लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालेगा। शनि के अलावा इस माह में सूर्य, शुक्र मंगल और बुध का राशि परिवर्तन करेंगे।
ऐसा रहेगा साल का पहला महीना
मेष : राशि के जातकों के लिए साल 2023 का पहला महीना जनवरी शुभता और सौभाग्य लिए है। इस माह आप अपनी बुद्घि एवं विवेक से अपने सभी कार्य समय पर पूरा करने में कामयाब होंगे।
वृष : राशि के जातकों को साल के पहले महीने में कोई भी कदम खूब सोच-समझकर आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। इस माह घरेलू विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं। माता-पिता से अपेक्षित सहयोग न मिलने से दुखी रहेंगे।
मिथुन :राशि माह की शुरुआत से ही आपको सौभाग्य का साथ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। जनवरी महीने में आप अपने संबंधों का पूरा लाभ उठाएंगे। नौकरीपेशा लोगों पर कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही मेहरबान रहेंगे, जिससे आपके टारगेट समय से पूरे हो जाएंगे।
कर्क : इस राशि के जातक इस माह आपको न सिर्फ अपने कार्यक्षेत्र में बल्कि घर परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बिठाकर चलना बेहतर रहेगा। माह की शुरुआत में अचानक से आप कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है।
सिंह : इस राशि के जातकों के लिए जनवरी माह मिलाजुला रहेगा। माह की शुरुआत में आपको स्वजनों की की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना चाहिए।
कन्या : महीने की शुरुआत में किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से करिअर-कारोबार में आ रही बड़ी अड़चन दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। यह समय विदेश से जुड़े कार्य या कारोबार करने वालों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा।
तुला : राशि के जातकों को साल के पहले महीने में अपने समय और उर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा। माह की शुरुआत में अचानक से आप पर न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार से जुड़ी किसी बड़ी जिम्मेदारी का बोझ उठाना पड़ सकता है। समस्याएं हल होंगी।
वृश्चिक : आपको अपने कार्यों में मनचाही सफलता प्राप्त होने लगेगी। कामकाज की व्यस्तता के बीच आपको इस महीने अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं बड़े लाभ का कारण बनेगी।
धनु : इस माह की शुरुआत में इष्ट-मित्रों के साथ किसी पर्यटन या धार्मिक क्षेत्र की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं मनोरंजक साबित होगी। आर्थिक दृष्टि से यह महीना आपके लिए मनचाहा लाभ प्रदान करने वाला है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे।
मकर : इस राशि के जातकों को व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। कारोबारी मामलों में अनुकूल फल मिलने से आपका व्यवसाय की ओर रुझान अधिक रह सकता है। आपको कार्य विशेष के लिए किसी बड़े मंच से सम्मानित भी किया जा सकता है।
कुम्भ : इस राशि के जातकों के लिए पहला महीना कभी खुशी कभी गम लिए रहने वाला है। जनवरी महीने की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-शासन से जुड़े कार्य समय से पूरे होंगे।
मीन : इस राशि के जातकों पर 17 जनवरी से साढ़े साती प्रारम्भ हो जाएगी। यदि आपका भूमि-भवन आदि को लेकर कोर्ट-कचहरी में कोई विवाद चल रहा है तो इस माह के अंत तक फैसला आपके हक में आ सकता है।
Recent Comments