राशि। साल का पहला सूर्य ग्रहण आज (गुरुवार) 20 अप्रैल को लग चुका है। यह मेष और अश्विनी नक्षत्रों में घटित हुआ है। ज्योतिषीय गणना में सूर्य ग्रहण को कष्टदायक बताया गया है। ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य अपनी उच्च राशि मेंष में विराजमान है। जहां राहु पहले से है। इससे सूरज पर राहु-केतु का साया रहेगा। वहीं, कुंभ में स्थिति शनि की वक्र दृष्टि भी भास्कर पर है। ग्रह की यह अशुभ स्थिति कई राशियों को तकलीफ दे सकती है।
ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य पर राहु-केतु की छाया और शनि की वक्री नजर के कारण वृषभ, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशिवालों की मुश्किलें बढ़ेंगी। मेष और कर्क राशि के जातकों पर कम बुरा असर पड़ेगा। मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातक ग्रह की अशुभ स्थिति से मुक्त रहेंगे।
इन 6 राशियों को सावधान रहना चाहिए
वृषभ, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि के जातक ग्रहण के समय सावधानी बरतें। आपके काम बिगड़ सकते हैं। धन हानि उठानी पड़ सकती है। इस दौरान कुछ नया काम करने से बचें।
सूर्य ग्रहण के दौरान मेष और कर्क राशिवालों पर कम बुरा प्रभाव पड़ेगा। पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। डिप्रेशन की समस्या रहेगी। कोई पुराना रोग सामने आ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी।
मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों पर सूर्य ग्रहण के दौरान अशुभ स्थिति का प्रभाव नहीं पड़ेगा। पुरानी संपत्ति मिल सकती है। सेहत अच्छी रहेगी। भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।