शाहपुरा। शाहपुरा थाना परिसर में स्थित मंदिर में चोरी करने वाला 10वीं का स्टूडेंट निकला। वह नाबालिग है। पुलिस उसे अभिरक्षा में लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि घर के पास रहने वाली लड़की से वह प्यार करता है। चोरी का पैसा वह उस पर खर्च कर देता है। शाहपुरा से पहले उसने कोलार इलाके में चोरी किया था। पुलिस ने उसके पास से 1850 रुपए, अपराध में उपयोग बाइक, प्लास, एक पूजा की घण्टी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया नाबालिग 17 साल 2 माह का है। वह निजी स्कूल में10वीं का छात्र है। उसका पिता न्यू मार्केट हनुमान मंदिर के पास मोबाइल की दुकान पर काम करता है। बाल अपचारी ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेण्ड पर खर्च करने, उसे प्रभावित करने के लिए वह मंदिरों में चोरी करता है। घर से इतना खर्च नहीं मिल पाता कि वह गर्लफ्रेंड पर खर्च कर सके। इसके लिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया। वह दर्शन करने के बहाने मंदिरों की रैकी करता है। अगले रोज प्लास से दानपेटी का लाक तोड़कर उसमें मिली नकदी चोरी कर फरार हो जाता है।
शाहपुरा थाना परिसर में हनुमान मंदिर है। 15 फरवरी की सुबह 11 बजे पुजारी पूजा करने के बाद चले गए। मंदिर का शटर खुला था। बिना ताला लगाये बंद करके घर चले गये। इसी बीच बाल अपचारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचा। वह गर्भग्रह में रखी दान पेटी को प्लास से काटकर नगदी चोरी कर लिया। जाते समय मंदिर में रखी एक पूजा वाली घण्टी भी ले गया।
30-35 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर मिला
थाना परिसर में हुई चोरी की जानकारी पुलिस तीन दिन तक छिपाए रखी। इसी बीच सोशल मीडिया में चोरी करने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। तब जाकर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए 30-35 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब कहीं जाकर उसकी पहचान हो सकी। बाल अपचारी ने बताया कि वह मंदिर में दर्शन के बहाने रैकी करता है। इसके बाद वह दोबारा चोरी के इरादे से मंदिर पहुंचता है। भीड़-भाड़ नहीं होने पर चुपके से दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर लेता है। शाहपुरा थाना के मंदिर से दो दिन पहले उसने वंदना नगर कोलार स्थित मंदिर से भी चोरी करना स्वीकार किया है।