21 C
Bhopal
Tuesday, October 29, 2024

चोरों ने दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे के बंगले पर की चोरी, बंगले से नकदी और जेवरात चुराए

Must read

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे, जयवर्धन सिंह के चार इमली स्थित डी-21 बंगले पर चोरी की घटना सामने आई है। चोरी की इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चोरों ने बंगले से नकदी और जेवरात चुराए हैं। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फोरेंसिक साइंस लैब की टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट एकत्र किए और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने पुष्टि की कि संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया है।

चोरी की इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए पुलिस पर आरोप लगाया कि थाने की पोस्टिंग को लेकर बिडिंग की जा रही है, जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

जयवर्धन सिंह का बंगला सीबीआई दफ्तर से केवल 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।

चोरी के बाद, पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। चार इमली क्षेत्र को वीवीआईपी इलाके के रूप में जाना जाता है, जहां मंत्रियों और बड़े अधिकारियों के निवास भी हैं। ऐसे में चोरी की वारदात और पुलिस की गश्ती पर उठ रहे सवाल इस मामले को और संवेदनशील बना रहे हैं। मामले की जांच जारी है और पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!