G-LDSFEPM48Y

चोरों ने दुकान से 51 सेकंड में 2 लाख की लूट को दिया अंजाम 

मंदसौर। मंदसौर के दलौदा में एक दुकान से दो लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है, दो बदमाश आए और प्रगति चौराहा स्थित मालवा आयरन ट्रेडर्स में घुसकर सिर्फ 51 सेकेंड में कैश लूटकर ले गए। आरोपियों ने दुकानदार के बेटे को तमंचा दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना सोमवार रात की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बदमाशों ने वारदात के लिए ऐसा वक्त चुना, जब दुकान पर सेठ और मुनीम ही रहते हैं। दोनों आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर घुसे थे। वारदात के लिए उन्होंने अपनी बाइक दुकान से थोड़ी दूर हाईवे पर खड़ी की थी। वे जितनी फुर्ती से दुकान में घुसे थे, उतनी ही फुर्ती से भाग निकले।

 

घटना के वक्त काउंटर पर दुकान मालिक फकरुद्दीन का बेटा अली असगर (21) और मुनीम पुष्कर पाटीदार (28) निवासी निम्बाखेड़ी बैठे थे। इसी दौरान दोनों बदमाश आए और तमंचा अड़ाते हुए दुकान मालिक के बेटे से गल्ले की चाबी ले ली। इसके बाद वे वहां रखे 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की खबर मिलने के बाद दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार, SDOP नरेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात ASP गौतम सिंह भी मौके पर पहुंचे। रात 11.30 बजे केस दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।

 

दिन में ठीक कराए सीसीटीवी कैमरे, रात को वारदात

दुकान मालिक अली असगर ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे। सोमवार दोपहर को ही कैमरे ठीक करवाए थे और रात में यह घटना हो गई। शॉप रिहायशी इलाके में है और आसपास बाजार है। शाम के वक्त दुकान बंद करने से पहले मुनीम और मालिक हिसाब का मिलान करते हैं। इस दौरान दुकान के बाकी कर्मचारी पिछले कमरे में कपड़े बदलते हैं और ड्राइवर पास के पेट्रोल पंप पर खड़ी कार लेने चला जाता है। दुकान में सेठ और मुनीम ही रहते हैं। बदमाशों ने वारदात के लिए इसी समय को चुना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!