Friday, April 18, 2025

चोरों ने दुकान में से 20 लाख का पान मसाला किया चोरी

बुरहानपुर। जिले में लंबे समय बाद सक्रिय हुआ चोर गिरोह एकबार फिर पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। मंगलवार रात चोर गिरोह ने स्टेडियम के पास मुख्य मार्ग पर स्थित दो दुकानों में वारदात को अंजाम दिया।

 

यहां स्थित आशीष बुधवानी की दुकान का टामी से शटर तोड़ा और बड़े आराम से माल वाहक आटो में करीब बीस लाख रुपये का पान मसाला भरकर ले गए। आशीष के पड़ोस में स्थित हरीश पंजवानी की दुकान से भी करीब 22 हजार रुपये नकद चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हुई है। जिसमें पांच लोग नजर आ रहे हैं। फुटेज के मुताबिक चोर रात 2.51 बजे वहां पहुंचे थे और 3.06 बजे रवाना हो गए। यान‍ि करीब आधे घंटे में उन्होंने लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वाहन महाराष्ट्र का लग रहा है। बुधवार सुबह दुकान संचालकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर जांच की। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा भी कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने सीएसपी व थाना प्रभारी को टीमें गठित कर चोर गिरोह को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!