G-LDSFEPM48Y

MP में कोरोना की रफ्तार ये बड़ा बदलवा, 24 घंटे में 6 की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तो कम हो गए हैं, लेकिन संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2742 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 6 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है। राजधानी भोपाल के अस्पतालों में भर्ती मरीज इंदौर की तुलना में ज्यादा गंभीर हैं। वर्तमान में प्रदेशभर में 29 हजार 565 एक्टिव केस हैं।

 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 697 संक्रमित और संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती थे, जिसमें 157 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। भोपाल के अस्पतालों में भर्ती 273 मरीजों में से 84 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं, जबकि इंदौर में 136 भर्ती मरीजों में से 57 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। प्रदेश में बुधवार को 74 हजार 583 लोगों की सैंपल जांच की गई, जांच रिपोर्ट में सभी 52 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, इंदौर में 2, बैतूल, भोपाल, सागर, विदिशा में कोरोना से 1-1 संक्रमित की मौत रिपोर्ट हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 6555 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 10 लाख 18 हजार 749 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 9 लाख 78 हजार 505 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में अब तक 10 हजार 679 लोगों अपनी जान गवां चुके हैं।

 

भोपाल में 531, इंदौर में 351, जबलपुर में 98, ग्वालियर में 34, आगर मालवा में 13, अलीराजपुर में 32, अनूपपुर में 54, अशोकनगर में 8, बालाघाट में 72, बड़वानी में 11, बैतूल में 52, भिंड में 5, बुरहानपुर में 2, छतरपुर में 43, छिंदवाड़ा में 46, दमोह में 43, दतिया में 33, देवास में 70, धार में 36, डिंडौरी में 14, गुना में 51, हरदा में 48, होशंगाबाद में 68, झाबुआ में 29, कटनी में 28, खंडवा में 15, खरगौन में 21, मंडला में 42, मंदसौर में 9, मुरैना में 27, नरसिंहपुर में 93, नीमच में 20, निवाड़ी में 7, पन्ना में 44, रायसेन में 95, राजगढ़ में 49, रतलाम में 37, रीवा में 18, सागर में 60, सतना में 11, सीहोर में 95, सिवनी में 85, शहडोल में 22, शाजापुर में 20, श्योपुर में 4, शिवपुरी में 48, सीधी में 20, सिंगरौली में 4, टीकमगढ़ में 25, उज्जैन में 22, उमरिया में 15 और विदिशा में 62 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!