ग्वालियर। सनातन धर्म में सूर्य को देवता के रूप में पूजा जाने का विधान है। वही ज्योतिष में समस्त ग्रहो में से सूर्य को राजा की उपाधि प्राप्त है। सूर्य ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत है। जो पृथ्वी से प्रत्यक्ष रूप से नजर आते हैं। सूर्यदेव का गोचर हर 30 दिनों में यानि हर महीने में होता है। परंतु सूर्य देव अकेले ऐसे ग्रह हैं जो कभी वक्री नहीं होते हिंदू धर्म में सूर्य के गोचर काल को संक्रांति कहा जाता है।
बालाजी धाम काली माता मंदिर के ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी के अनुसार सूर्य देव 15 जून बुधवार के दिन दोपहर 11:58 पर शुक्र की वृषभ राशि से निकलकर बुध की मिथुन राशि में विराजमान हो जाएंगे। इस सूर्य के परिवर्तन को मिथुन संक्रांति कहा जाएगा। सूर्य की मिथुन संक्रांति के दिन खास तौर से सूर्य देव की पूजा अर्चना किए जाने का महत्व है। मान्यता यह भी है। कि इस दिन से वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है। जिससे प्रकृति में कई बड़े बदलाव नजर आने लगते हैं। कहीं जगह पर मिथुन संक्रांति को रज पर्व के रूप में भी जाना जाता है। लोग इस पर्व पर सूर्य से प्रार्थना करते हुए अच्छी खेती और अच्छी बारिश की विनती करते हैं। 15 जून को सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र से मृगशिरा नक्षत्र में अपनी चाल शुरू कर देंगे। ज्यादातर देखा गया है। कि मिथुन संक्रांति के बाद ही भारत में वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है। यानी कि भारत के कई राज्यों में 15 जून से मानसून आने की संभावना बन रही है।
सूर्य देव के मिथुन राशि में गोचर से आएंगे बड़े बदलाव
सूर्य की मिथुन संक्रांति के दौरान वातावरण मैं और मौसम में बदलाव होते हैं। जिससे इस दौरान लोगों में वायरल फीवर या संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इन दिनों में ज्यादा ठंडा या ज्यादा गर्म खाने से बचना चाहिए।
सूर्य के गोचर से राशि का प्रभाव
मेष राशिः भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा
वृषभ राशिः नौकरी पेशा जातकों का बढ़ेगा प्रभाव
मिथुन राशिः क्रोध करने से इस समय बचे। विरोधी इसका फायदा उठा सकते हैं।
कर्क राशिः पिता की सेहत का रखें ध्यान
सिंह राशिः नई नई जिम्मेदारी मिलने की बन रही है। संभावना वही जटिल समस्याओं का होगा समाधान
कन्या राशिः कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है
तुला राशिः यात्राओं से होगा लाभ
वृश्चिक राशिः नौकरी में स्थानांतरण के योग पुराने मित्रों से मुलाकात
धनु राशिः व्यापार में लाभ बौद्धिक कार्यों के प्रति रुझान
मकर राशिः आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे।
कुंभ राशिः शैक्षणिक कार्यों में सुखद परिणाम मिलने की बनेगी संभावना
मीन राशिः भूमि, भवन, वाहन खरीदारी के बनेंगे योग