MP में पेंशन को लेकर सरकार का ये बड़ा फैसला

इंदौर। लंबे समय से पुरानी पेंशन की मांग कर रहे शिक्षक अब इसके आंदोलन में तेजी लाई जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया ने शुक्रवार को इंदौर पहुंचकर न्यू पेंशन धारी अधिकारी कर्मचारियों की आकस्मिक बैठक ली।

 

संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश परमार ने बताया कि बैठक में उन्होंने संगठन की ब्लॉक जिला एवं संभागीय स्तर पर कार्यकारिणी के पुनर्गठन गठन करने के निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिए । इससे पूर्व संगठन के संरक्षक हरीश बोयत एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया का जिलाध्यक्ष दिनेश परमार की अगुवाई में स्वागत कर उन्हें संगठन की ओर से कैलेंडर भेंट किए।

 

परमार ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग के अलावा मृतक शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को परिवार एवं कुटुंब पेंशन योजना लागू करने तथा केन्द्र की सामान्य परिवार पेंशन योजना को प्रदेश में भी लागू करने की मांग कर रहे हैं। हम लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे है। नई पेंशन योजना से शिक्षकों का नुकसान हो जाएगा। हम लोग पुरानी पेंशन योजना की ही बहाली वापस चाहते हैं, इसलिए इसको लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं। नई नीति से सभी पेंशनग्राहियों को बड़ा भारी आर्थिक नुकसान होगा। ऐसे में सरकार को पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी चाहिए।

 

इस अवसर पर अपाक्स संघ के जिलाध्यक्ष रमेश यादव, सलाहकार मंडल सदस्य अरूण कुमार पांडेय, संभागीय प्रभारी तरूण पंचोली, जिला संयोजक संदीप धोलपुरे, महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रभारी रंजना दीक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष अमित सक्सेना, विकास तिवारी, रितेश भनोदिया आदि सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!