19.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

MP में विद्युत वितरण कंपनी का कर्मचारियों, अधिकारियों को लेकर ये बड़ा फैसला

Must read

जबलपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लाइन स्टाफ के लिए कंपनी द्वारा 01 अप्रेल 2022 से आनलाइन ट्रांसफर की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इसमें प्रशासनिक स्थानांतरणों को छोड़कर बिजली कर्मी स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे। वांछित स्थान पर पद रिक्त होने की स्थिति में वरीयता क्रम के आधार पर उनका स्थानांतरण हो सकेगा।

 

 

कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने बताया कि यह देखा जा रहा है कि कंपनी के कार्मिक पारिवारिक परिस्थितियों अथवा अन्य निजी कारणों से अपना स्थानांतरण वांछित स्थान पर कराना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ते हैं अथवा अन्य स्तर पर सिफारिश करवानेे की जरूरत पड़ती है। इस भटकाव से बचाने के लिए आनलाइन आवेदन सिस्टम विकसित किया जा रहा है।

 

कर्मचारी को अपने अनुरोध का कारण, स्थानांतरण का प्रकार और वांछित पदस्थापना स्थल के लिए तीन प्राथमिकताओं सहित कुछ अन्य आवश्यक विवरण भरने होंगे। इस प्रणाली में एक पीडीएफ के रूप में दस्तावेज अपलोड करने का प्रावधान किया जाएगा, ताकि स्थानांतरण चाहने वाला कर्मचारी अपेक्षित दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन को पूर्ण कर सके। कंपनी द्वारा स्थानांतरण हेतु निर्धारित किए गए मापदण्डों के अनुसार आवेदनकर्ता का स्थानांतरण उसके द्वारा प्रस्तुत वैकल्पिक स्थान पर आवेदन की वरीयता के आधार पर किया जावेगा । भविष्य में किसी भी कार्यालय में स्थानांतरण के लिए व्यक्तिगत आवेदन प्रस्तुत करने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा ।

 

आंनलाइन स्थानांतरण आवेदन करने पर आवेदनकर्ता के मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसे अंकित करने पर ही आवेदन सबमिट हो सकेगा । ओटीपी आधारित आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः सुरक्षित रहेगी तथा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दुर्भावनावश इस प्रणाली का दुरूपयोग नहीं किया जा सकेगा। कंपनी द्वारा कर्मचारियों को आनलाइन ट्रांसफार्मर की सुविधा वर्ष में दो बार 01 से 10 अप्रैल तक और 01 से 10 अक्टूबर की अवधि में प्रदान की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!