भोपाल। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रदेश में पुनरीक्षण कराया जा रहा है। इसमें नाम जुड़वाने के लिए सोमवार तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 16 अप्रैल तक इनका परीक्षण करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाएं। आयोग के सचिव बीएस जामौद ने बताया कि नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव फोटोयुक्त मतदाता सूची से कराए जाएंगे।
एक जनवरी 2022 की स्थिति में सभी पात्र मतदाताओं के नाम शामिल, अपात्रों के नाम हटाने और संशोधन करने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इनका निराकरण 16 अप्रैल तक करके मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। पुनरीक्षण कार्य की निगरानी के लिए सभी जिलों में पर्यवेक्षक भी भेजे गए हैं। सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अप्रैल को होगा।