भोपाल। एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2022 में आयोजित की गई थीं। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस साल करीब 18 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च को खत्म हुई थीं। इसके बाद मूल्याकंन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी।
एमपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य अब लगभग अंतिम दौर में पहुंच चुका है। अगले एक-दो सप्ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा होने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे (MP Board Result 2022) घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि, मूल्यांकन के बाद परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार भी करना होगा और फिर उसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
उल्लेखनीय है कि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2022 में आयोजित की गई थीं। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस साल करीब 18 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च को खत्म हुई थीं। इसके बाद मूल्याकंन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रजिस्ट्रेशन यानी रोल नंबर की मदद से रिजल्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर पाएंगे।
बोर्ड से जुड़े पदाधिकारी के अनुसार, एमपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट अप्रैल के चौथे सप्ताह तक घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।