खंडवा। सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड के मशहूर कपल करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे ‘तैमूर’ को अब एग्जाम में भी जगह दी जा रही है। खंडवा के निजी स्कूल ने जनरल नॉलेज के पेपर पूछा कि करीना और सैफ अली खान के बेटे का नाम लिखो? पेपर पेरेंट्स तक पहुंचा तो उन्होंने एजुकेशन डिपार्टमेंट से स्कूल मैनेजमेंट की शिकायत कर दी।
आपको बात दे कि मामला खंडवा की एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल का है। यहां टर्म एग्जाम रहे हैं कक्षा छठवीं के स्टूडेंट्स से जनरल नॉलेज के पेपर में सवाल पूछा गया कि करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का नाम लिखिए। जब पेरेंट्स ने पेपर चेक किया तो उनका माथा ठनक गया। पालक शिक्षक संघ के नेतृत्व में उन्होंने स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट से शिकायत की। स्कूल मैनेजमेंट के विरूद्व कार्रवाई करने की मांग की।
पालक शिक्षक संघ के संरक्षक डॉ. अनीश अरझरे का कहना है कि स्कूल को यदि सवाल पूछना ही था तो देश के महापुरुषों या बलिदानियों को लेकर पूछ लेते। अब क्या बच्चों को यह भी ध्यान रखना होगा कि किस फिल्म स्टार के यहां किस बच्चे का क्या नाम है।
जानकारी के अनुसार मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार भालेराव ने कहा कि पालक शिक्षक संघ की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्राचार करेंगे।