الرئيسية एमपी समाचार बीजेपी के इस नेता ने कहा इन दुकानों पर लगे प्रधानमंत्री और...

बीजेपी के इस नेता ने कहा इन दुकानों पर लगे प्रधानमंत्री और शिवराज की तस्वीर

भोपाल : मध्य प्रदेश में गरीबों को राशन उपलब्ध कराने वाली सहकारी उचित मूल्य की दुकानों के नाम बदल जाएं इसके साथ ही यह सभी दुकानें एक ही रंग में नजर आएंगी| हर दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो भी होगी यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता और लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया ने शनिवार को सहकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी उन्होंने कहा कि राशनिंग शब्द अंग्रेजी का दिया हुआ है|

हमारे जो गरीब भाई बहन है|  इन दुकानों पर जाते हैं उसमें राशन शब्द सम्मानजनक नहीं लगता है| इन दुकानों का नाम बदला जाएगा|और सभी दुकानों पूरी प्रदेश में एक ही रंग में नजर आएंगी|  जब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गरीबों की आर्थिक दिख चिंता कर रहे हैं| तो इन दुकानों पर उनके फोटो भी लगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग की एक टीम बन गई है|जो अन्य प्रदेश में जाकर सहकारिता के नवाचार का अध्ययन करेगी जैसे मध्यप्रदेश में सांची दूध और गुजरात का अमूल दूध और दक्षिण भारत का इंडियन कॉफी हाउस एक सहकारी सोसायटी है| उसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी लोगों को रोजगार देने के लिए सहकारिता के जरिए नवाचार किया जाएगा |

error: Content is protected !!
Exit mobile version