G-LDSFEPM48Y

उज्जैन में सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराएगी ये बस, इतने रुपए होगा शुल्क

उज्जैन। उज्जैन के प्रमुख धार्मिक एवं लोक सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराने गुरु पूर्णिमा से नगर निगम की उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (यूसीटीएसएल) के अधिन ‘महाकाल लोक एक्सप्रेस’ नाम की पांच बसें दौड़ने जा रही है। हर बस दिन में दो चक्कर लगाएगी। आज पहले दिन यात्रा नि:शुल्क रखी गई है। मंगलवार से यात्रा शुल्क 100 रुपये लिया जाएगा। बस में गाइड की सुविधा भी मिलेगी। ये बस देवासगेट बस स्टैंड और नानाखेड़ा बस स्टैंड से मिलेंगे।

 

देवासगेट बस स्टैंड से चलने वाली बस जंतर-मंतर, महाकाल लोक, हरसिद्धि मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, राम घाट, होकर भर्तृहरि गुफा, गढ़कालिका मंदिर, कालभैरव मंदिर, सिद्धवट घाट, मंगलनाथ मंदिर, सांदीपनि आश्रम होकर देवासगेट बस स्टैंड पहुंचेगी।

 

नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलने वाली बस का भी यही रूट होगा। यहां से चलने वाली बस वापसी में इस्कान मंदिर भी जाएगी। देवासगेट बस स्टैंड से बस सुबह 10.30 बजे और दोपहर 12.30 बजे मिलेगी। नानाखेड़ा बस स्टैंड पर बस सुबह 7 बजे और सुबह 9 बजे मिलेगी। यात्री टिकट बुक करने के लिए महाकाल लोक वेबसाइट पर लिंक दी गई है। महाकाल लोक एक्सप्रेस बसों का शुभारंभ सुबह 11 बजे देवासगेट बस स्टैंड पर होगा।

 

महापौर मुकेश टटवाल ने कहा है कि शीघ्र ही महाकाल भस्मारती एक्सप्रेस बसें भी चलेंगीं। इंतजार परिवहन विभाग से परमिट मिलने का है। भगवान महाकाल में आस्था रखने वाले इंदौरवासियों की सुविधा के लिए भस्मारती एक्सप्रेस बस बड़ी सौगात होगी। ये बसें रात 2 बजे इंदौर से चलकर 3 बजे उज्जैन आएगी। इसका किराया कितना होगा, ये अभी तय नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!