भोपाल। मप्र लोक सेवा आयोग की 19 जून को हुई प्रीलिम्स परीक्षा में कश्मीर को लेकर एक विवादित सवाल पूछा गया। प्रश्न पत्र में पूछा गया कि क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय ले लेना चाहिए? वहीं, पीएससी के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाए।
मप्र लोक सेवा आयोग की रविवार को हुई प्रीलिम्स परीक्षा में कश्मीर को लेकर एक विवादित सवाल पूछने के मामले में दोनों पेपर सैटर को डिबार कर दिया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि प्रश्न पत्र बनाने वाले महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के पेपर सैटर को पीएससी ने डिबार कर दिया है। प्रश्न आपत्तिजनक है। दोनों पर पीएससी उच्च शिक्षा विभाग के कार्रवाई के लिए लिख रही है। दोनों के बारे में देशभर में सूचना दे दी गई है कि इनसे कोई भी काम न लें।
बता दें एमपीपीएससी की 19 जून को प्रीलिम्स परीक्षा हुई थी, जिसमें अभ्यर्थियों से प्रश्न पत्र में पूछा गया कि क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय ले लेना चाहिए? इस सवाल के लिए चार विकल्प भी दिए गए थे। इसमें तर्क 1 दिया गया कि हां, इससे भारत का बहुत सा धन बचेगा। तर्क 2 था- नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगें बढ़ जाएंगी। इसके बाद दो अन्य विकल्प भी थे। परीक्षा में शामिल ज्यादातर अभ्यर्थियों ने डी ऑप्शन पर टिक किया, जिसमें ए और बी दोनों को ही गैर बाजिव बताया गया था पीएससी कोचिंग से जुड़े चंद्रमौली मिश्रा ने सवाल को औचित्यहीन बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह का विवादित सवाल क्यों पूछा गया यह समझ से परे है। पेपर सेटर क्या सोचते हैं इससे यह प्रदर्शित होता है। वहीं जब मीडिया ने पीएससी के अधिकारियों से इस संबंध में जानने के लिए फोन मिलाया तो अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।