दमोह: मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सरकार 01 जून से प्रदेश में अनलॉक की तैयारी कर रही है। अनलॉक के संबंध में मंत्रिमंडल द्वारा दी गई अनुशंसाओं को सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को भिजवा दिया गया है। इन पर 30 मई को शाम तक सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूह चर्चा कर अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर दमोह जिला प्रशासन ने जिले में अनलॉक नहीं करने का फैसला किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दमोह जिला प्रशासन ने शासन के निर्देशानुसार क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई थी। बैठक में कोरोना संक्रमण और रिकवरी के आंकड़ों पर चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है कि जिले में 1 जून से अनलॉक नहीं किया जाएगा। वहीं, प्रशासन ने 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 5% से अधिक संक्रमण वाले तथा 5% से कम संक्रमण वाले जिलों के लिए अनलॉक की पृथक-पृथक गाइड लाइन होगी। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, सागर तथा मुरैना जिलों में 5% से अधिक संक्रमण है। यदि कही भी संक्रमण बढ़ता है तो प्रतिबंध पुन: लागू किए जाएंगे।