G-LDSFEPM48Y

BJP के इस जिला अध्यक्ष पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, मुख्यमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष. डीजीपी सहित महिला आयोग से की शिकायत

झाबुआ। मध्य प्रदेश बीजेपी में एक आदिवासी महिला के आरोपों के बाद हड़कंप मच गया है। आदिवासी महिला ने झाबुआ जिले के भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नायक पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। आदिवासी महिला का कहना है कि बीजेपी नेता ने उसके पति को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर उसके साथ यौन शोषण किया है। आदिवासी महिला ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, डीजीपी सहित महिला आयोग से की है। आदिवासी महिला का आरोप लगाते हुए वीडियो और शिकायती आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

धमका कर किया शारीरिक शोषण…

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो और एक शिकायती आवेदन वायरल हो रहा है। जिसमें एक आदिवासी महिला झाबुआ जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नायक पर गंभीर आरोप लगा रही है। आदिवासी महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति को पूर्व में किसी झूठे प्रकरण में जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने थाने में बिठवा दिया था। जिसकी आदिवासी महिला ने जमानत भी करवा ली थी। जिसके बाद बीजेपी नेता आदिवासी महिला को लगातार धमका रहा था कि वह आकर उससे मिले नहीं तो दोबारा उसके पति को झूठे प्रकरण में थाने में बंद करवा देगा और साथ में उसे भी पुलिस से पकड़वा देगा। बीजेपी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नायक की धमकी से डरी सहमी आदिवासी महिला उससे मिलने पहुंची। जहां उसने अपने ड्राइवर लिंबा की मौजूदगी में गाड़ी के अंदर उसके साथ यौन शोषण किया।

कई महीनों से कर रहा था बीजेपी नेता यौन शोषण…

बीजेपी जिला अध्यक्ष के द्वारा आदिवासी महिला के साथ यौन शोषण का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका आए दिन बीजेपी नेता आदिवासी महिला को बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। महिला का ऐसा आरोप है कि 1 दिन वह गर्भवती हो गई तो उसने बीजेपी नेता को उसके बारे में बताया तो उसने दवाई लाकर खाने के लिए उसे कुछ रुपए दिए। ताकि उसका गर्भ ना ठहरे। दवाइयां खाने की वजह से उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद वह अस्पताल में भी भर्ती रही और उसे खून भी चढ़ाया गया।

आदिवासी महिला ने दिखाई हिम्मत की शिकायत…

आदिवासी महिला के शिकायती आवेदन के अनुसार गर्भ गिराने की दवाइयां खाने के बाद उसकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसकी मौत भी हो सकती थी। उसकी इस तरह की दुर्गति का जिम्मेदार झाबुआ बीजेपी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नायक है। जिसकी लिखित शिकायत आदिवासी महिला ने मेघ नगर थाना में की है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, डीजीपी सहित महिला आयोग से की है। ताकि उसे न्याय मिल सके। पूर्व में भी भाजपा जिला अध्यक्ष पर एक महिला दुराचार का आरोप लगा चुकी है। आदिवासी महिला के आरोपों का वीडियो और शिकायती आवेदन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब देखना बाकी है की आदिवासी महिला को कब तक न्याय मिल पाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!