कटनी। कटनी में ईओडब्ल्यू आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की 30 सदस्यीय टीम ने सुबह-सुबह सहकारी समिति प्रबंधक के घर छापेमारी की। छापेमारी में प्रबंधक करोड़ों का आसामी निकला। घर से आधा किलो सोने के जेवर, दो किलो चांदी, खेती की जमीन, 4 प्लॉट, एफडी और 9 लाख नकदी मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक रीठी के देवरी कला निवासी अनिल राय सहकारी समिति में प्रबंधक हैं और उनकी पत्नी अहिल्या राय भाजपा नेता हैं। सुबह 5 बजे अचानक ईओडब्ल्यू की टीम रीठी के देवरीकला पहुंची। टीम को देखकर समिति प्रबंधक सकते में आ गए। टीम के सदस्य सुबह से अनिल राय के घर में आय से संबंधी जांच करने में जुटी।
EOW जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह ने बताया कि आज 15 जून 2023 को कटनी जिले के रीठी तहसील में ग्राम देवरी कला में सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर में न्यायालय से सर्च वारंट जारी कराकर सर्च कार्रवाई की गई। सर्च कार्रवाई में सहायक समिति प्रबंधक के घर में दो एक्सयूवी फोर व्हीलर, 6 टू व्हीलर, साढ़े 4 लाख रुपए की एफडी, 4 प्लॉट, 18 एकड़ जमीन, आधा किलो सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी समेत ₹9 लाख 30 हजार नकद मिले हैं।
Recent Comments