21.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

2023 में आ रही सिंधिया की ये टोली, कांग्रेस पर किया बड़ा‌ हमला

Must read

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के द्वारा साल 2023 मिशन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जनता के विकास के आधार पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार काम कर रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि साल 2023 में जो हमारी टोली है। उन पर जनता का विश्वास आगामी चुनाव में रहेगा। हर राजनीतिक दल अपनी कार्यशैली के अनुसार कार्य करता है मुझे कांग्रेस की कार्यशैली के बारे में पता है और यह हमने पिछले कई दिनों और वर्षों में देख लिया हैं। जिस दिन यानी 5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी जा रही थी। उस दिन कुछ नेताओं ने उस दिन को चुनकर काले वस्त्र धारण कर किस तरीके से कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह उनकी मानसिक विचारधारा को प्रदर्शित करता है।

 

 

आपको बता दें कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन के दौरे पर आएं हुए है। जिले के बहांगीखुर्द में सड़क दुर्घटना में मृत सात कांवड़ यात्रियों के घर पहुंचकर श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुरार जिला चिकित्सालय में विभिन्न कार्यों की आधार शिला रखेंगे। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विमला रानी जनवार के घर पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट करेंगे। वहीं 14 अगस्त को लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहीं से सुबह रेलवे हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ और अन्य खेल सुविधाओं का शुभारंभ करने रवाना होंगे। साथ ही केन्द्रीय जेल पहुंचकर हर घर तिरंगा अभियान और विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!