29.1 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

उज्जैन के इस मंदिर में अचानक हुआ ये चमत्कार

Must read

उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के माता हरसिद्धि में गुरुवार दोपहर को अचानक महामाया के समीप स्थित दीपमालिका में आग जल उठी। दीपमालिका से उठते धुंए को देख अचानक श्रद्धालुओं ने इसकी जानकारी पुजारी और माता हरसिद्धि मंदिर के प्रबंधकों को दी। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मंगाई गई और बावड़ी के पानी का उपयोग कार इस आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दीपमालिका में अचानक लगी आग को लोगों ने चमत्कार माना तो वहीं कुछ लोगों ने आग का जिम्मेदार दीप मालिका के नीचे लगे दीपक को बताया।

 

 

मां हरसिद्धि शक्तिपीठ के मंदिर में गुरुवार दोपहर अचानक दीप मालिका प्रज्वलित हो गई, जिसने भी दोपहर के समय दीप मालिका प्रज्वलित होते देखा उसने इसे माता का चमत्कार बताया। अचानक दीपमालिकाएं प्रज्वलित होने की खबर मिलते ही आसपास के लोग मंदिर की ओर पहुंचे मंदिर में मौजूद पुजारी और प्रशासनिक लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने दीप मालिका पर पानी डालकर उसे बुझाया। आसपास के लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची थीं जहां सबसे पहले पहुंचने वाली फायर फाइटर आग नहीं बुझा पाई क्योंकि वहां अज्ञात कारणों के चलते खराब हो गई थी।

 

 

बता दें कि इस प्रकार की घटना सिंहस्थ के पहले भी हो चुकी है। मंदिर के पुजारी राजू गुरु गोस्वामी ने बताया कि प्रतिदिन शाम के समय दीपमालिका प्रज्वलित की जाती है जिसके उपयोग के लिए तेल के साथ ही लकड़ी का बुरा उपयोग किया जाता है कि दीपपालिका पर ऊपर चढ़ने में पकड़ बनी रहे। आज कुछ दर्शनार्थी दक्षिण भारत से आए थे, जिन्होंने दीपमालिका के नीचे कई दीप प्रज्जवलित किए थे। इसके चलते तेल और लकड़ी का बुरा आग के संपर्क में आया और दीपमालिका में आग लग गई। मां हरसिद्धि माता मंदिर के प्रबंधक अवधेश जोशी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि जैसी घटना घटित नहीं हुई है और पूरे मामले पर काबू पाया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!