देवास की ये फर्राटेदार दादी 90 साल की उम्र में दौड़ा रही हैं कार, सीएम शिवराज ने कही ये बात

देवास। देवास की दादी को जो भी कोई देखेगा, वो उनका फैन हो जाएगा। जो उनसे मिलेगा वो प्रेरणा लेकर जाएगा। दादी में बात ही कुछ ऐसी है। दादी का नाम रेशम बाई है और वो फर्राटे से कार चलाती हैं। चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि वो 90 साल की हैं। इसी उम्र में उन्होंने गाड़ी चलाना सीखा और अब उन्हें अपना ये शौक पूरा करते हुए देवास की किसी भी खुली सड़क पर देखा जा सकता है। देखने वाला एक तो अपनी आंखों और कान पर यकीन नहीं कर पाता।

 

रेशम बाई का वीडियो वायरल हो गया और सीएम शिवराज तक पहुंच गया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे कितनी भी हो जीवन जीने का जज्बा होना चाहिए । परिवार वालों ने अब उनके लाइसेंस के लिए अप्लाय किया है। 10 साल पहले रेशमबाई ट्रैक्टर चलाना भी सीख चुकी हैं और एंड्रायड फोन इस्तेमाल करने में भी माहिर हैं।

 

बात दे उम्र के इस पड़ाव पर जब लोग अपनी अंतिम सांसें गिनने लगते हैं देवास की रेशमबाई नयी सांसें गिन रही हैं। उन्होंने इस उम्र में आकर अपना शौक पूरा किया।90वर्ष की उम्र में उन्होंने कार चलाना सीखा और अब खुली सड़क पर गाड़ी लेकर निकल पड़ती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!