WhatsApp में आया ये नया फीचर,कॉल हो गया है मिस तब भी हो सकती है बात

नई दिल्ली।अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधा देने के लिए लगातार नए अपडेट और फीचर्स दे रही है। कंपनी ग्रुप चैट को शामिल करने के लिए जॉइन कॉल फीचर का विस्तार कर रहा है। अब यूजर्स ग्रुप चैट टैब से सीधे ऑनगोइंग वीडियो कॉल में शामिल हो सकते हैं। व्हाट्सएप ने जॉइन कॉल फीचर को साल की शुरुआत में पेश किया था। वह लोगों को चल रहे ग्रुप कॉल में शामिल होने की परमिशन दी थी।

मैसेजिंग एप ने अब कार्यक्षमता में विस्तार किया है। उपयोगकर्ताओं को ग्रुप चैट से चल रहे कॉल में शामिल होने देगा। फीचर की बात करें तो चैट लिस्ट लोगों के नाम के बजाय ग्रुप के नाम से तल रहे सभी कॉलों को भी दिखाएगी। एक बार कॉल शुरू होने के बाद यूजर्स बाद में शामिल हो सकते हैं।

यूजर्स को जॉइन बटन के साथ एक अलग टैब दिखाई देगा। जो उन्हें कॉल में शामिल होने की अनुमति देगा। फिलहाल केवल जो लोग ग्रुप का हिस्सा है। उन्हें कॉल की सूचना मिलेगी और वे शामिल हो सकते हैं। कंपनी ने कहा कि कॉल में सामान्य कॉल से अलग रिंगटोन होगी। व्हाट्सएप ने आगे कहा, हम यूजर्स को सहज रूप से आपस में जुड़ना आसान बना रहे हैं।’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!